आज तय हो जाएगा NCP के असली ‘बॉस’ कौन? शरद पवार और अजित पवार ने अलग-अलग बुलाई बैठक

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चल रही उठपटक और गुटबाजी को लेकर आज का दिन बेहद अहम है। दो खेमों में बंट चुकी एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) और हाल ही में डिप्टी सीएम बने उनके ही भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के गुटों ने आज अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं। शरद पवार ने पार्टी के सभी प्रतिनिधियों को दोपहर एक बजे होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। वहीं अजित पवार ने भी NCP के सभी सांसदों, विधायकों और MLC, जिला प्रमुख और दूसरे सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। अजित पवार गट की बैठक सुबह 11 बजे होगी। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने भी आज शाम 7 बजे पार्टी विधायकों और सांसदों की मीटिंग बुलाई है।

शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा आज बुलाई गई बैठक के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि किसमें कितना पवार है। एक तरफ अजित पवार ने दावा किया था कि उनके पास 42 विधायकों का समर्थन है, जिसके दम पर वह पार्टी के नाम पर और सिंबल पर अपना दावा करेंगे। वहीं दूसरी और शरद पवार का कहना था कि वो पार्टी को दोबारा से खड़ा करेंगे।

बतादें कि महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) के शिंदे सरकार (Shinde Govt) में शामिल हो गए हैं और डिप्टी सीएम बन चुके हैं। लेकिन उनके समर्थन करने वाले विधायकों की सटीक संख्या को लेकर संशय बना हुआ है। जिसे लेकर आज बैठक के बाद तस्वीर साफ हो सकती है। वहीँ शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली NCP के खेमे में कितने विधायक है, आज यह भी साफ हो जाएगा। बतादें कि शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पर विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। जबकि अजित पवार का गुट बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट में बैठक करेगा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button