पीएम से पहले मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीणों से संवाद, बोले- पूरे गांव को बदल दूंगा, कुछ और चाहिए तो..

ब्रह्मवाक्य, शहडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 27 जून को लालपुर में सभा और पकरिया में प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) रविवार को शहडोल पहुंचे। लालपुर हवाई पट्टी पर उतरने के साथ ही वह सबसे पहले सभास्थल पहुंचे। मंच, बैठक, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। ग्रीनहाउस का भी निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। भोपाल से मंगाई गई रानी दुर्गावती की प्रतिमा का निरीक्षण किया। सभा स्थल के बाद काफिला पकरिया के लिए रवाना हो गया।

पकरिया में सीएम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके फुटबॉल खिलाड़ियों से चर्चा की। कमिश्नर राजीव शर्मा से खिलाड़ियों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जनजातीय समाज के मुखिया, लखपति दीदियों से भी चर्चा की।

शिवराज ने पकरिया के ग्रामीणों, सरपंच, उपसरपंच, पंचों से चर्चा की। पूछा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो कैसा लग रहा है। सभी ने खुशी जाहिर की। चर्चा के दौरान सीएम ने कहा, पूरे गांव को बदल दूंगा। कुछ और चाहिए हो तो मुझे पहले बता देना। सीएम ने पंच व महिलाओं से लाड़ली बहना योजना की भी जानकारी ली। कहा कि अब इसे 3000 तक ले जाऊंगा। ग्रीन हाउस, प्लान बी के तहत बन रहे डोम का निरीक्षण किया।

मोदी पकरिया में दोना-पत्तल में भोजन करेंगे। इसके लिए व्यवस्था बना ली गई है। सीएम शिवराज ने भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। मिट्टी के बर्तन व दोना-पत्तलों को देखकर कहा इसी में कराएंगे भोजन। शरबत को चखा। भोजन परोसने वाली दीदी कैफे की दीदियों से चर्चा की। इसके पूर्व उन्होेंने संवाद स्थल का जायजा लिया।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button