भाजपा की रणनीति: चुनावी डैमेज कंट्रोल करने फिर रूठों को मनाने जाएंगे बड़े नेता

ब्रह्म वाक्य, भोपाल. प्रदेश में भाजपा की सियासी हलचल थमने के बाद रविवार को नजरें दिल्ली पर टिकी रहीं। दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लिया। फिर सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने संसद भवन कार्यक्रम के मौके पर ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात की। तय हुआ कि अंसतुष्ट नेताओं को समझाने और समन्वय के प्रयास और किए जाएं। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की टीम फिर दौरा करेगी। इधर, प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत प्रचार पर सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने पार्टी को जवाब दे दिया। कहा- पीए की गलती से गलत पोस्ट प्रचारित हुई। उसे हटा दिया है।

जयभान-अनूप से कैलाश की मुलाकात

दूसरी ओर पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की। पवैया पिछली बार सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर से चुनाव हार गए थे। पवैया को ज्योतिरादित्य सिंधिया विरोधी माना जाता रहा है। इस बार पवैया पार्टी की राष्ट्रीय टीम में हैं, जबकि सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वापस उसी सीट से दावेदार हैं। ऐसे में पवैया से मुलाकात के समीकरण भी कई हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैलाश से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की भी मुलाकात हुई है। अनूप लगातार नाराज चल रहे हैं, वे चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

दिग्गज निकले अब मैदान टटोलने

दूसरी ओर बगावत के सुरों को पहले ही थामने और समन्वय के मकसद से दिग्गज नेता मैदान में उतर गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जहां रविवार को इंदौर प्रवास पर पहुंचे, तो संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ग्वालियर-चंबल संभाग के अशोकनगर पहुंच गए। ये दोनों ही इलाके सिंधिया समर्थकों और मूल कॉडर भाजपाई के बीच मतभेदों वाले हैं। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल अब सोमवार या मंगलवार को भोपाल आ सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सोमवार सुबह दिल्ली से वापस भोपाल आ जाएंगे। इसके बाद आगे के रणनीतिक कदम उठेंगे। खासतौर पर उन जिलों और इलाकों को लेकर काम होगा, जहां असंतोष के फीडबैक मिले हैं। अन्य नेता भी दौरे करेंगे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button