नीतीश कुमार से मुलाकात पर BJP सांसदों का केजरीवाल पर कसा तंज, जानिए किसने क्या कहा

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। जिसके बाद दिल्ली के भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने केजरीवाल को टारगेट करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने टूटी चप्पल पहनकर देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू की थी और कई नेताओं को भ्रष्ट बताते थे। उस वक्त केजरीवाल ने शरद पवार, लालू यादव, कपिल सिब्बल, फारूक अब्दुल्ला इन सबके खिलाफ थे। लेकिन आज केजरीवाल इन सबसे मुलाकात कर रहे हैं।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली की इस समय हास्यासपद स्थिति है। सिर्फ 2 करोड़ जनता की नहीं, बल्कि यहां इंटरनेशनल गतिविधियां होती हैं। उन्होंने कहा, भारत की राजधानी दिल्ली है और देश की छवि खराब न हो, इसलिए यह अध्यादेश लाया गया है। ऐसे में यदि सांसद इसका राजयसभा में विरोध करेंगे तो ये तो बहुत शर्म की बात है।

नीतीश ने किया केजरीवाल का समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर नीतीश ने केजरीवाल को अपना समर्थन दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि चुनी हुई सरकार को जो अधिकार अदालत ने दिए हैं उसके खिलाफ केंद्र सरकार गैर कानूनी काम कर रही है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button