कांग्रेस ने तय किया कर्नाटक का CM, सिद्धारमैया पर बानी सहमति, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी CM, इस दिन होगा शपथ ग्रहण होगा

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के परिणाम 13 मई को आ गए थे। लेकिन सीएम पद के लिए दो नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारन नाम की घोषणा नहीं हो प् रही थी। आख़िरकार हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद पर अब जाकर सहमति बना ली है। आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाएगी। आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में होने वाली बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार द्वारा पत्र जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु में तैयारी चल रही है।

राहुल से मुलाकात के बाद माने दोनों दावेदार?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की थी। बुधवार नई दिल्ली में अपने भाई के घर पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा, ”मेरे पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। हमने आलाकमान पर छोड़ दिया है।” हालांकि सिद्धारमैया खेमे की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button