PAK में आर-पार की जंग, इमरान विरोधी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, PTI के 7 हजार समर्थकों को जेल में डाला

ब्रह्म वाक्य, एजेंसी।पाकिस्तान में हालात और भी बिगड़ रहे हैं। अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के विरोधी। बतादें कि हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा किया था। जिसके विरोध में अब सत्ताधारी पार्टियों के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमा हो गए हैं। हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही अब इमरान विरोधी राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो गई हैं। इमरान की रिहाई के विरोध में PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है।

बतादें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) कई पार्टियों से मिलकर बना एक संगठन है. इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई पार्टियां शामिल हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि,’ करीब 7000 पीटीआई कार्यकर्ताओं, नेताओं और महिलाओं को पुलिस ने जेल में डाल दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा करने और संविधान को खत्म करने में गुंडों की मदद कर रही हैं। सभी शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए तैयार रहें, क्योंकि एक बार संविधान और सुप्रीम कोर्ट के नष्ट हो जाने के बाद, पाकिस्तान के सपने का अंत हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button