ग्वालियर में अटल के बाद अब बन रहा पीएम मोदी का मंदिर, सुबह-शाम होगी आरती

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मंदिर बनाया जा रहा है। इस मंदिर में लगने वाली नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार के द्वारा बनवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब डेढ़ फ़ीट की है। इस मूर्ति को तैयार होने के बाद मंदिर में स्थापित किया जाएगा। खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मंदिर देश के प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) मंदिर के पास ही बन रहा है।

बतादें कि मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिला राजनीति का गढ़ माना जाता है। ग्वालियर जिला देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), राजमाता विजयाराजे (Vijayaraje Scindia), माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) सहित अन्य बड़े नेताओं की कर्मभूमि रही है। यहां पहले से ही स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का मंदिर है और यहां उनके चाहने वालों के द्वारा रोज सुबह-शाम उनकी आरती उतारी जाती है। बतादें कि अटल जी का पूरे देशभर में इकलौता ऐसा मंदिर है जहां अटल जी विराजमान है, लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश के ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिनका मंदिर तैयार किया जा रहा है। इस मंदिर रोज पीएम मोदी की आरती उतारी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button