बेंगलुरु में चुनाव आयोग ने बजरंग दल और वीएचपी को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका, धारा 144 का दिया हवाला

ब्रह्म वाक्य, बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election 2023) में सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होने वाली है। लेकिन प्रदेश में चुनाव से पहले बजरंग बली का मुद्दा छाया हुआ है। मंगलवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया। जिसे लेकर कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए रोक लगा दी है। बेंगलुरु के विजय नगर में वीएचपी कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग ने हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोक दिया है। वीएचपी कार्यकर्ता यहां पर एक मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।

धारा 144 का हवाला देकर पाठ करने से रोका
बताया गया है कि चुनाव आयोग की टीम नेवीएचपी कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोक दिया। उन्हें कहा गया है कि राज्य में धारा 144 लागू होने के चलते पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। इसी वजह हनुमान चालीसा का पाठ करने से उन्हें रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button