पायलट के बाद अब एक और नेता ने बढ़ाई गहलोत की टेंशन, दे डाली खुली चुनौती, कहा- हमें हक नहीं दिया तो…

ब्रह्म वाक्य डेस्क। साल के आखिर में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की टेंशन बढ़ती जा रही है। सचिन पायलट के बाद अब एक और चुनौती खड़ी हो गई है। जाट समाज के लोगों ने भी कुर्सी के लिए अपने नेता की मांग रखी है, और इनका नेतृत्व कर रहे हैं राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (President of Rajasthan Agro Industries Development Board and Congress leader Rameshwar Dudi), ऐसे में गहलोत के लिए विपक्ष से लड़ने से पहले अपनी ही पार्टी के अंतर कलह का सामना करना पड़ रहा है।

बतादें कि रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) ने जाट समाज की तरफ से आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जाट समाज की संख्या सबसे अधिक है, ऐसे में इन्हे अपने समाज का मुख्यमंत्री मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह मांग की जा रही है, लेकिन अब ये समाज अपनी इस मांग को पूरा करवाकर ही दम लेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है। हालांकि, दबे जुबान से ये बात भी सामने आ रही है कि गहलोत गुट की तरफ से ही रामेश्वर डूडी को आगे किया गया है, ताकि सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट की मांग को चुनाव से पहले बैलेंस किया जा सके। यानी एक तरफ गुर्जर समाज तो दूसरी तरफ जाट समाज। लेकिन गहलोत गुट की तरफ से ये कदम नहीं उठाया गया है, तो फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के लिए बड़ी समस्या खड़ी होगी।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button