The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, खूब सुनाई खरी-खरी, आरएसएस पर भी बोला हमला

CM Pinarayi Vijayan furious over The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने फिल्म निर्माताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म के लव जिहाद का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद का केंद्र बताने का प्रयास किया जा रहा है। यह सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे का प्रचार कर है। विजयन ने आगे कहा, लव जिहाद जैसे विषय को अदालतें, जांच एजेंसियां और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी खारिज कर चुका है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म का ट्रेलर ऐसा लगता है कि मानो इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जानबूझकर बनाया गया है। बतादें कि उससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर भी खूब विवाद हुआ था।

केरल का अपमान करने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जांच एजेंसियों, अदालतों और केंद्रीय गृह मंत्रालय के लव जिहाद के मुद्दे को खारिज किए जाने के बावजूद दुनिया के सामने केरल का अपमान (humiliation of kerala) करने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस तरह की फिल्में और उनमें दिखाए गए मुसलमानों के अलगाव को केरल में राजनीतिक लाभ (political advantage) हासिल करने की आरएसएस की कोशिशों के तौर पर देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने आरएसएस पर ‘सांप्रदायिकता का जहरीला बीज बो कर’ राज्य में धार्मिक सद्भाव को तबाह करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button