दोस्त बने दुश्मन: दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर हुई गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

Tillu Tajpuria Murder : दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail Delhi) में फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है। जिसमें कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल टिल्लू को को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर लोहे की ग्रिल से हमला किया था। बता दें कि, तिहाड़ जेल में एक माह में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है।
जेल अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट (rohini court shootout) के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail Delhi) में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कभी मशहूर थी दोस्ती
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) का छात्र था और श्रद्धानंद कॉलेज (Shraddhanand College) से पास आउट था। कॉलेज के दिनों में उसकी और जितेंद्र गोगी की दोस्ती काफी मशहूर थी। दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के चुनाव में सीधे कभी नहीं उतरे पर दोनों अपने कैंडीडेट खड़े करते थे। बताया जाता है कि एक बार कॉलेज के चुनाव एक उम्मीदवार को लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद वो दोनों अलग-अलग हो गए। चुनाव में दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन वोटिंग से महज एक दिन पहले टिल्लू के दोस्तों ने जितेंद्र के उम्मीदवार पर गोली चला दी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button