पत्नी को भरण-पोषण में देने 40 हजार की चिल्लर की पोटलियां लेकर कोर्ट में पहुंचा शख्स, तीन साल में दिए 14 हजार, जानिए पूरा मामला

 

ब्रह्मवाक्य, खरगोन/भीकनगांव। जेएमएफसी कोर्ट में शक्रवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। पत्नी को भरण पोषण की अदायगी के लिए पति पोटलियों में 40 हजार रुपए की चिल्लर लेकर पहुंच गया। सिक्कों की खनक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन पोटलियां देखकर शख्स की पत्नी की भौंहे तन गई। पत्नी ने सिक्के लेने से मना कर दिया है।

पत्नी ने नोट में राशि मांगी
कोर्ट में भरण पोषण की अदायगी के लिए दिलीप ने 40 हजार रुपए के सिक्के दिए तो पत्नी सोनू ने लेने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि चिल्लर लेकर कहां जाऊंगी। साथ में तीन साल की बच्ची भी है। उसे संभालेगी या चिल्लर गिने। वहीं महिला के वकील यश गुप्ता ने कहा कि संबंधित शख्स जान-बूझकर परेशान करने के लिए सिक्के लाया है। मामले की सुनवाई से अब तक शख्स ने 14 हजार ही महिला को दिए हैं। उसका गुजर-बसर बड़ी मुश्किल हो रहा है। दिनभर कोर्ट में चिल्लर को लेकर चर्चा होती रही। कोर्ट ने शाम को आदेश दिया कि महिला के वकील के पुराने आवेदन अनुसार दिलीप को कोर्ट के सीसीडी खाते में 14500 रुपए जमा करने के आदेश दिए हैं। वकील यश गुप्ता ने बताया कि शेष राशि 25500 का आवेदन दिया है।

अनबन के चलते 2021 से चल रहा विवाद
जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम खोदरी के रहने वाले दिलीप व उसकी पत्नी सोनू से वर्ष 2021 में विवाद हो गया। मामला कोर्ट तक पहुंच गया तो यहां जेएमएफसी कोर्ट ने दिलीप को प्रति माह दो हजार रुपए पत्नी को भरण-पोषण राशि देने के आदेश दिए। लेकिन दिलीप हर महीने यह राशि नहीं दे पाया। तीन सालों में महज 14 हजार देने के बाद शुक्रवार को वह 1 व 2 रुपए के सिक्कों सहित 40 हजार रुपए लेकर कोर्ट पहुंचा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button