चलती ट्रेन में डंडा मारकर लूट, पीछा करने पर चाकू घोंपकर हत्या, पीएम टेबल पर पड़ा रहा शव, उलझी रही पुलिस

ब्रह्मवाक्य, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जंक्शन के आउटर पर नृशंस वारदात का मामला सामने आया है। यहां खिरहनी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने चलती ट्रेन में डंडा मारकर यात्री का मोबाइल लूट लिया। यात्री ने ट्रेन की धीमी रफ्तार के कारण छलांग लगा दी और बदमाशों के पीछे लग गया। इस पर चार बदमाशों ने यात्री को घेरकर बेदम पीटा और चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद भी पुलिस इलाके की सीमा को लेकर उलझी रही। फिलहाल स्थानीय लोगों की निशानदेही पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल
इस नृशंस घटना ने रेलवे की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। जानकारी के अनुसार वारदात तड़के साढ़े तीन बजे की है। मृत यात्री की पहचान सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के नादन टोला निवासी महेश कुमार कोल(22) के रूप में हुई है, जो बिलासपुर मजदूरी करने गया था। रविवार को वह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस से घर के लिए रवाना हुआ था। तड़के जब ट्रेन बिलहरी आउटर पर धीमी गति से निकल रही थी, तभी चार बदमाशों ने उसके हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल लूट लिया। सकते में आया महेश ट्रेन से नीचे कूदा और बस्ती की ओर भाग रहे बदमाशों के पीछे लग गया। तभी एक गली में चारों बदमाशों ने उसे घेर लिया और हत्या कर दी।

कोतवाली और जीआरपी में सीमा विवाद
घटना के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस टीम ने शव बरामद कर उसे अस्पताल के मर्च्युरी पहुंचा दिया। स्थानीय लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत गुप्ता, शहबाज खान, मयंक रैकवार व आयुष रजक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन प्रकरण दर्ज करने को लेकर कोतवाली और जीआरपी में सीमा विवाद हो गया। जीआरपी का कहना था कि लूट उसके सीमा में हुई है और हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र में। वहीं, कोतवाली पुलिस पूरा मामला जीआरपी का बताती रही। इस विवाद के चलते दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम हो पाया, जबकि सूचना पर परिजन सुबह ही कटनी पहुंच गए थे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button