Ladli Behna Yojana Second Round Registration: लाडली बहना योजना के फॉर्म फिर से भरें जायेंगे, जानिए इस बार क्या रखी गयी है पात्रता

ब्रह्मवाक्य भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फर्स्ट राउंड में पात्र महिलाओं के अकाउंट में 10 जून को पहली क़िस्त आ गयी है। अब सेकंड राउंड की तैयारियां शुरू हो गई है। जाने दूसरे चरण के आवेदन में क्या क्या माँगा गया है। बहुत ऐसी महिलाएं है जो पहले चरण में किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाई थी। ऐसे में वंचित महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान किसी भी दिन दूसरे चरण के फॉर्म भरने की घोषणा कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक दोबारा फॉर्म भरने की तारिख अगस्त तक हो सकती है। फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए तभी आप लाडली बहना योजना के लिए दूसरे चरण के लिए आवेदन कर पाएंगे।

लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए महिला मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की समस्त विवाहित बहने, विधवा, तलाकशुदा, एवं परित्यक्ता सहित होनी चाहिए ऐसी सभी महिलाये लाड़ली बहना योजना के पात्र है। इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से भी कम होनी चाहिए और घर में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए। इसके अलावा लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में फॉर्म भरने के लिए घर का कोई भी सदस्य शासकीय विभाग, उपक्रम मंडल, संविदा कर्मी, या किसी भी तरह का कोई भी पेंशन प्राप्त करने वाला ना होना चाहिए। और लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य भूतपूर्व विधायक अथवा वर्तमान विधायक या प्रदेश के किसी भी मनोनीत बोर्ड का सदस्य नहीं होना चाहिए।महिला के परिवार में 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button