Satna Breaking News: सतना में 20 फीट के अजगर ने निगला जिंदा बकरा, ग्रामीण देखकर रह गए हैरान

ब्रह्मवाक्य.सतना। सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत खारा गांव में मंगलवार को एक अजगर ने जिन्दा बकरे को निगल गया है। जिसने भी वीडियो के माध्यम से यह दृश्य देखा, वह हैरान रह गया। मौके में अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया कि मंगलवार की शाम बड़ा इटमा निवासी रामलाल पाल नाम का व्यक्ति अपनी बकरियां चराते हुए खारा गांव पहुंचा। तभी उसे बकरे की आवाज़ सुनाई दी। पास में जाकर देखा कि एक बकरा अजगर के मुंह मे फंसा है। साथ ही छटपटा रहा है। तब रामलाल ने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों को दी। जिसने भी देखा, उसने यही कहा कि इतना बड़ा सांप पहली बार देख रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर क्षेत्र के खारा में रोजाना की तरह बड़ा इटमा निवासी रामलाल पाल अपनी बकरियों को चराते हुए जंगल के समीप पहुंचा। अचानक उसे बकरे के चिल्लाने की आवाज़ आई। तब उसने देखा कि एक 20 फीट का अजगर बकरे को खा रहा था। रामलाल ने गांव में अजगर होने और उसके बकरे को निगल लेने की खबर बताई। ऐसे में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। कई लोग देख कर हैरान रह गए तो कई ग्रामीणों ने मोबाइल कैमरे में इस पल को कैद कर लिया।

कुछ ही देर बाद बकरे की छटपटाहट खत्म हो गई। वह अजगर के पेट में समा गया। बकरे को निगलने के बाद अजगर वहीं लेटा रहा। अपनी सुस्त प्रवृत्ति के कारण अजगर आराम फरमाने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन घंटों बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे। अजगर ने जिस तरह से बकरे को जिंदा निगला है। उससे सभी भयभीत हैं। जिस जगह अजगर ने डेरा डाल रखा है, वहां से कुछ ही दूर पर बस्ती भी है। जो की चिंताजनक है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button