बिजली कंपनी की लापरवाही: करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत, बचाने दौड़ी दादी-मां व भाई भी झुलसे

ब्रह्म वाक्य, सतना। नागौद थाना क्षेत्र के नंदहा गांव में बुधवार सुबह बिजली के टूटे तार से उसकी चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसको बचाने के लिए दौड़ी दादी, मां और भाई भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। मां की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार जारी है। भाई व दादी को प्राथमिक उपचार के बाद छट्टी दे दी गई है। जिला अस्पताल की चौकी पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका कक्षा 10वीं की छात्रा थी।

जानकारी के मुताबिक रश्मि कोरी (16) पिता चंद्रभान दोपहर 12 बजे पानी भरने हैंडपम्प जा रही थी। तभी घरेलू कनेक्शन की विद्युत तार की चपेट में आ गई। रश्मि की चीख सुनकर पहले दादी रज्जीबाई फिर मां राधा दौड़ी और अंत में भाई नंदकिशोर भी दौड़ा। रश्मि को बचाने की कोशिश में सभी करंट में फंस गए। ग्रामीण पप्पू कोरी ने डंडे से तार को दूर किया, तब चारों करंट से छूटे। चारों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां चिकित्सकों ने रश्मि को मृत घेाषित कर दिया।

बताया गया है कि जर्जर तार की सूचना ग्रामीणों ने लाइनमैन को पहले ही दी गई थी। हादसा बिजली कंपनी की लापरवाही से हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतका के परिजनों को मुआवजा देकर जर्जर तार बदली जाए। टीआइ पंकज शुक्ला का कहना है कि अस्पताल से मर्ग डायरी मिलते ही मामले की जांच शुरु करेंगे। बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया पर कॉल रिसीव नहीं हुई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि मामूली हवा से बिजली की तार टूट कर किशोरी के दरवाजे पर फैल गई थी। विद्युत कंपनी के जिम्मेदारों ने 50 एमएम केबिल की जगह 25 एमएम की केबिल लगाई है। इस कारण आए दिन तार टूटने की घटनाएं हो रही है। बीते दिनों इसी लाइन की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हुई थी।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button