सतपुड़ा भवन में आग लगाने से बढ़ा MP का सियासी तापमान, मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई मीटिंग; कांग्रेस हुई हमलावर

ब्रह्म वाक्य, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर लगभग काबू पा लिया है। आग पर काबू पाने के लिए रात भर काम जारी रहा। हालांकि मंत्रालय सतपुड़ा भवन के कुछ हिस्से में से अभी भी धुआं निकल रहा है। जहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सुबह 10 बजे सतपुड़ा बिल्डिंग में अग्निकांड की घटना को लेकर रिव्यू मीटिंग बुलाई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम अचानक आग धधक उठी। इससे 6 मंजिला बिल्डिंग की 4 मंजिलों में रखे अहम दस्तावेज और करोड़ों का फर्नीचर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए अगले दिन मंगलवार तक मशक्कत चलती रही। अब इस आग ने प्रदेश में सियासी तापमान को भी बढ़ा दिया है। इस पर विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साजिश के आरोप लगाए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा है, ”आग लगी या आग लगाई गई? इसमें 12000 या उससे भी ज्यादा फाइल जल गईं। इसके पीछे क्या कारण था? ये भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। इनकी पहले से कोई तैयारी ही नहीं रहती है, इसलिए हर चीज में केंद्र से मदद मांगते हैं. इनकी तैयारी सिर्फ भ्रष्टाचार करने में है। ”

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने आग से जलती सरकारी इमारत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यह मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें हैं जो 5 घण्टे के बाद भी उठ रही हैं। आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, EOW, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी हैं.”

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button