तीर्थ क्षेत्र परलोक सुधारने का माध्यम, सभी को देना चाहिए इसमें योगदान

ब्रह्म वाक्य, कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कटनी जिले की बंजारी तहसील के हिनौता रामराजा पर्वत पर निर्माणाधीन श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा, तीर्थ क्षेत्र परलोक सुधारने का माध्यम होते हैं। इसमें सभी को योगदान देना चाहिए। उन्होंने तीर्थ क्षेत्र में संस्कृत कॉलेज खोलने की घोषणा की।

समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्रा व मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। भक्ति से विभोर शिवराज ने इस दौरान रामभजन सुखदाई, भजो रे मेरे भाई, यह जीवन दो दिन का भी मंच से गायन किया। उन्होंने इस तीर्थ क्षेत्र के संकल्प के लिए विधायक संजय पाठक की तारीफ की। जो तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकेंगे, वे यहां सभी धर्मस्थलों की झलक पा सकेंगे। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बुजुर्ग के आग्रह पर इस योजना को शुरू किया गया था। जिन्होंने आर्थिक अभाव में तीर्थ पर नहीं जा पाने की बात कही थी।

शिवराज ने विभिन्न कामों की मांगों पर कहा, मैं साथ हूं। सरकार के स्तर पर जो काम होगा, वो करेंगे। संस्कृत कॉलेज जैसी जो चीजें हैं वो सरकार की ओर से, बाकी काम जनभागीदारी से करेंगे। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से बात कर लाड़ली बहना योजना से मिले पैसे के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, पहली किस्त में हजार रुपए भेजे गए हैं, धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 करेंगे। समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, गिरीश त्रिपाठी, राघवेश दास भी मौजूद थे।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button