फैशन हो गया… दो घूंट पानी पीकर बोतल फेंक देना, इसे बदलना जरूरी, जानिए क्यों किया शिवराज ने आह्वान

ब्रह्म वाक्य, भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए जनता से लाइफ स्टाइल बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पानी-बिजली बचाओ… तभी आने वाली पीढ़ी के लिए धरती बचेगी। लोग पानी की बोतल से दो घूंट पीकर बोतल फेंक देते हैं। इस लाइफ स्टाइल को बदलना होगा। यह बात शिवराज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ पर केंद्रित यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम में कही। शिवराज ने कहा, मैं जरूरत के हिसाब से ही बिजली जलाता हूं। पानी की हर बूंद कीमती है, अनावश्यक खर्च क्यों करें।

साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें। क्या हम यह संकल्प नहीं ले सकते कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। उसकी जगह कपड़े के थैले का उपयोग करेंगे। छोटी-छोटी आदतों में बदलाव कर लें तो हम धरती मां की बड़ी सेवा कर सकते हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कहना चाहूंगा कि अगर हम सभी एक-एक पौधा लगाएं तो मध्यप्रदेश में 9 करोड पेड़ तो ऐसे ही लग जाएंगे।

वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार
समारोह में राज्य जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना एवं भोपाल क्लाइमेट स्मार्ट सिटी कार्ययोजना का विमोचन किया गया। इसके अलावा रामसर वेटलैंड साइट्स प्रमाण पत्रों का वितरण, वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार और क्लाइमेट चेंज पीएचडी फैलोशिप के स्वीकृति पत्र भी प्रतिभागियों को दिए गए। आत्मनिर्भर गोशाला हैकेथॉन के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button