स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने को किया था मजबूर, शिवराज सरकार ने रद्द की मान्यता

ब्रह्म वाक्य, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किये जाने पर निजी स्कूल पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के बाद शिवराज सरकार ने उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। वहीं इस मामले में स्कूल की तरफ से सफाई दी जा रही है कि स्कूल ड्रेस में हेडस्कार्फ शामिल है। किसी भी छात्रा को इसे पहनने के लिए मजबूर नहीं किया गया है।

बतादें कि प्रदेश सरकार ने दमोह के गंगा जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर ये कार्रवाई की है। स्कूल के खिलाफ यह कार्रवाई मान्यता नियमों का उल्लंघन करने के बाद की गई है। इस कार्रवाई को लेकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सहायक संभाग (सागर) ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि इस प्राइवेट स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया था। हिंदू संगठनों द्वारा इसकी शिकायत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश जारी किये थे।

इस घटना से पूरे शहर में हंगामा मच गया था। कलेक्टर ऑफिस के सामने हिंदू संगठनों ने धरना देते हुए स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की थी। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने भी इस मामले पर बयान जारी किया था।

वहीँ इस मामले पर स्कूल के मालिक मुस्ताक खान ने कहा था कि स्कूल ड्रेस में हेडस्कार्फ शामिल है। किसी भी छात्रा को इसे पहनने के लिए मजबूर नहीं किया गया। वहीं, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) के अध्यक्ष प्रियांक ने बताया था कि लड़कियों को बुर्का और हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने की शिकायत मिली है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button