Best Future Option: 10वीं का विषय डिसाइड करता है आपका कैरियर, सब्जेक्ट चुनाव करते समय इन बातों का रखे ख्याल

ब्रह्मवाक्य शिक्षा। 10वी पास होने के बाद सबसे बड़ा सवाल आता हैं की सब्जेक्ट (विषय) कौन सा ले 11वी का सब्जेक्ट ही आपका करियर डिसाइड करता हैं। आप सब्जेक्ट का चुनाव अपने सब्जेक्ट के नंबर देखकर न करें। आपको जिस विषय में दिलचस्पी हो आप वही विषय का चुनाव करें। आपके पास 5 सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से आपको चुनाव करना पड़ता है कि कौन सा सब्जेक्ट ले।
1- मैथ
2-बायोलॉजी
3- कॉमर्स
4- एग्रीकल्चर
5- आर्ट

मैथ लेने के फायदे:
मैथ में तीन मेन सब्जेक्ट होते हैं मैथ,फिजिक्स, केमेस्ट्री दो और सब्जेक्ट होते हैं हिंदी,इंग्लिश।
मैथ सब्जेक्ट की पढ़ाई करके आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। और एक इंजीनियर बन सकते हैं। और आप चाहें तो B.Sc कर सकते ।

बायोलॉजी लेने के फायदे:
बायोलॉजी में तीन मेन सब्जेक्ट होते हैं बायोलॉजी,फिजिक्स, केमेस्ट्री दो और सब्जेक्ट होते हैं हिंदी,इंग्लिश। बायोलॉजी की पढ़ाई के पश्चात Surgeon, Nurse, Nutrition, Dietician, Physician, Chiropractor, Pharmacist, Marine Biologist आदि नौकरियां लगती हैं। या तो आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकते है

कॉमर्स लेने के फायदे:
कॉमर्स में तीन मेन सब्जेक्ट होते हैं एकाउंटेंसी,
बिजनेस स्टडीज,अर्थशास्त्र दो और एडिशनल सब्जेक्ट होते हैं जिनका चुनाव आप खुद से कर सकते हैं ऑप्शन में आपके पास ये सब्जेक्ट होते हैं
अंग्रेज़ी ,गणित ,इंफॉर्मेटिक्सप्रैक्टिस,एंटरप्रेन्योरशिप
,फिजिकल एजुकेशन ।कॉमर्स की पढ़ाई के पश्चात
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (HR Manager)
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA)
एक्टुअरी (Actuary)
कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant)
आदि नौकरियां लगती हैं ।

 

एग्रीकल्चर लेने के फायदे:
एग्रीकल्चर मेन 5 सब्जेक्ट होते हैं। कृषि विज्ञान,
कृषि अर्थशास्त्र,कीटविज्ञान,मृदा विज्ञान,कृषि इंजीनियरिंग आपको चुनाव के लिए एक्स्ट्रा दो सब्जेक्ट मिलते हैं। पौध प्रजनन,आनुवंशिकी।
एग्रीकल्चर की पढ़ाई के पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में टीचिंग जॉब मिलती हैं ।

आर्ट लेने के फायदे:
आर्ट मेन 5 सब्जेक्ट होते हैं।अर्थशास्त्र,भूगोल,
राजनीतिक विज्ञान,मनोविज्ञान,अंग्रेजी। आपको चुनाव के लिए एक्स्ट्रा दो सब्जेक्ट मिलते हैं।
समाजशास्त्र,दर्शनशास्त्र (फिलोसोफी)।आर्ट की पढ़ाई के पश्चात Advocate (वकील),Teacher (शिक्षक),Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी),Fashion या textile designer,
Hotel management (होटल मैनेजमेंट),
Reporter (पत्रकार),Foreign language expert, Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर ) आदि नौकरियां लगती हैं ।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button