बड़ी लापरवाही, जहां पिता कर रहे थे मजदूरी, वहीं पानी भरे गड्ढे में डूबने से बेटों की हुई मौत, सदमे में परिजन

ब्रह्म वाक्य, सतना। मैहर अनुभाग के बदेरा में शासकीय महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहा है। यहीं मजदूरी करने वाले दो व्यक्तियों के मासूम दो बेटों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बदेरा के परसराम मोहल्ले में रहने वाले कई मजदूर इस भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं। इन्हीं में बारेलाल यादव का पुत्र अनमोल यादव (10) और मुकेश यादव का पुत्र शिवम यादव (9) परिसर में खेल रहा था। खेल-खेल में दोनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे के पास चले गए। गड्ढे में उतरते ही एक बालक डूबा और फिर उसे बचाने के लिए उतरा दूसरा भी डूब गया।

किसी तरह बच्चों को निकाला बहार
बच्चों को डूबता देख वहां काम कर रहे मजदूर दौड़े। बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन उनकी सांस थम चुकी थी। बताते हैं कि गड्ढा करीब 15 फीट गहरा और लगभग 20 फीट चौड़ा है। पुलिस का कहना है कि इस गड्ढे में भरे पानी को निर्माण कार्य में उपयोग लिया जाता था। यहां एबीसी कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। घटना के बाद यह आरोप लग रहा कि निर्माण एजेंसी ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं दिया।

परिवार के साथ आते हैं बच्चे
स्थानीय मजदूर यहां काम कर रहे हैं। इसलिए छोटे बच्चे अपने माता पिता के साथ निर्माणाधीन परिसर में आ जाते हैं। मजदूर काम के साथ अपने बच्चों की निगरानी भी करते थे, लेकिन अचानक से घटित हुई इस घटना के बाद सबको सदमा बैठ गया है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button