सीएम शिवराज का नया ऐलान, बोले- करेंगे 50 हजार पदों पर और भर्तियां

ब्रह्म वाक्य, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरकार एक लाख पदों पर भर्ती कर रही है। इसके बाद 50 हजार पदों पर और भर्ती करेंगे। उन्होंने कहा, प्रदेश में पीएम मित्र और मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ ही ग्लोबल स्किल पार्क प्रारंभ करने की पहल से युवाओं को रोजगार मिलने लगा है।

हुनरमंद युवा तैयार कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम निरंतर किया जाएगा। समाज को ताकतवर बनाने सबसे पहले युवाओं को हुनर देना जरूरी है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को गोविंदपुरा में आइटीआइ में मेगा जॉब फेयर व श्रमिक चौपाल को संबोधित कर रहे थे। विशेष अतिथि केंद्रीय श्रम, रोजगार-पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव थे।

शिवराज ने 640 युवाओं को नियुक्ति पर ऑफर लेटर भी दिए। डिजी उड़ान पोर्टल भी लॉन्च किया। वे बोले- सरकार का कौशल उन्नयन पर भी ध्यान है। युवाओं के लिए मेगा जॉब फेयर लगाया। पीएम मोदी हर माह रोजगार मेले लगाते हैं। वे ऑफर लेटर अपने हाथों से देते हैं। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। बोले- श्रमिकों के कल्याण के लिए भोपाल, जबलपुर, नागदा में ईएसआइ डिस्पेंसरी और अस्पताल उन्नत किए जा रहे हैं।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button