चीन में मृत हुई रीवा की बच्ची का शव भारत लाए जाने का खर्च मध्यप्रदेश सरकार करेगी वहन

ब्रह्म वाक्य, रीवा। चीन में मृत हुई रीवा की बच्ची को भारत लाए जाने का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी।  मंगलवार को मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट ने (Shivraj cabinet meeting decisions) ने यह निर्णय किया है। बतादें कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन गई रीवा शहर के अरुण नगर मोहल्ले की निवासी साक्षी सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। पांच मई से उनके परिजन पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मृतिका की छोटी बहन भी चीन में ही पढ़ाई कर रही है। अब वहां से पार्थिव शरीर को रीवा लाए जाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। रविवार को सायं भारतीय दूतावास ग्वानझाऊं पहुंची साक्षी की बहन तनुश्री ने परिजनों को बताया है कि करीब 12 लाख रुपए का खर्च दूतावास के अधिकारियों ने बताया है। इसके लिए पहले चीन से खर्च का ब्यौरा गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। यहां से जब राशि जमा कराई जाएगी तब स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
सरकारी खर्च में शव लाने के लिए लिखा पत्र
विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सरकार के स्तर पर राशि खर्च करने की मांग उठाई है। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया है कि सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था कराई जाएगी। मेडिकल छात्रा साक्षी के पिता शैलेश सिंह ने बताया कि बेटी का निधन होने के बाद वह अंतिम संस्कार अपने गृहग्राम कुठिला त्योंथर में कराना चाहते हैं। इसलिए सरकार से पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए सरकार से अपील की है। गृह मंत्रालय के अधिकारी आशीष सिंह ने भी चीन के दूतावास और परिजनों से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार के स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी। बताया गया है कि चीन में मृतिका की बहन के साथ ही भारत से गई अन्य छात्राएं भी उसकी मदद में हैं बतादें कि चीन में मृत हुई मेडिकल छात्रा साक्षी मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह की नातिन है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पहुंच रहे हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button