PM Gati Shakti Scheme: सतना रेलवे स्टेशन को 200 करोड़ रुपए की सौगात, व्यंकटेश मंदिर की तरह होगी बिल्डिंग

ब्रह्मवाक्य.सतना। रेलवे स्टेशन सतना को सुन्दर, भव्य व फर्स्ट क्लास बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे। रिडेवलपमेन्ट कार्य में सतना स्टेशन को पूरी तरह से चेंज कर सुविधा जनक एवं वर्ल्ड क्लास का स्वरूप दिया जायेगा। प्रस्तावित डिजाइन में रेलवे स्टेशन के फ्रंट को प्राथमिकता दी गयी है। जबकि पीछे के छोर की कोई बात नहीं की गई है।

व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति
PM गति शक्ति योजना के तहत देश में 200 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास युक्त बनाने का काम चल रहा है। जिसमे जबलपुर मंडल में जबलपुर और सतना रेलवे स्टेशन का काम पहले चरण में शुरू हो रहा है। सतना रेलवे स्टेशन की काया पलट व्यंकटेश मंदिर से की जाएगी। यह डिजाइन सतना शहर की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है।

सतना रेलवे स्टेशन के फ्रंट हिस्से के टॉप पर व्यंकटेश मंदिर का स्वरूप दिया जायेगा। बताया गया है कि रिडेवलपमेन्ट में सतना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मो की संख्या 5 हो जाएगी। सतना स्टेशन के विकास के लिए टेंडर शुरू कर दिए है। रेलवे स्टेशन का विकास स्मार्ट सिटी के अनुरूप होगा।

क्या-क्या होगा रिडेवलपमेन्ट
सतना स्टेशन की नई डिजाइन पर स्टेशन के दोनों हिस्सों पर का विकास होना है। जिसके बाद दोनों हिस्सों से आवागमन चालू हो जायेगा। इस प्रस्ताव में स्व-चलित सीढ़ियां, लिफ्ट, फ़ूड प्लाजा, फायर सेफ्टी, सीवरेज वाटर, हॉस्पिलिटी, रिटेल शॉपिंग एरिया आदि को रिडेवलपमेन्ट प्लान में शामिल किया गया है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button