खरगोन बस हादसे में 22 की मौत: यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, मृतकाें को CM ने दी 4-4 लाख की सहायता राशि

ब्रह्म वाक्य, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा (Major road accident in MP’s Khargone) हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि खरगोन से इंदौर जा रही बस मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा खरगोन ठीकरी मार्ग पर हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बस में सवार लोग घायल हुए हैं। साथ ही जानकारी मिल रही है कि 22 से अधिक की मौतें हो सकती हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल, ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस घायलों की मदद करने में लगी हुई है।

बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई बस खरगोन जिले के श्रीखंडी गांव से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान ओवरलोड बस दंसगा और डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी। जिसका नंबर एमपी 10 पी 7755 है।

मध्य प्रदेश सरकार ने दी आर्थिक मदद
सरकार ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। घायलों का इलाज खुद सरकार करवाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, जबकि अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही सरकार ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button