27 दिसम्बर को सीएम डॉ मोहन यादव आएंगे रीवा, कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा

ब्रह्मवाक्य/रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रीवा में 27 दिसम्बर को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव रीवा और शहडोल संभाग में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों तथा कानून और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम के प्रस्तावित दौरे के तैयारियों की कमिश्नर अनिल सुचारी ने समीक्षा की। रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का 27 दिसम्बर को रीवा में दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जी संभागीय समीक्षा बैठक में रीवा तथा शहडोल संभाग में सभी प्रमुख कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग, ऊर्जा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य तथा नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

इनके साथ-साथ धान उपार्जन, पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड तथा आयुष्मान योजना की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति तथा उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी 23 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक कमिश्नर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। बैठक में सड़क, सिंचाई, कृषि, पर्यटन, आद्योगिक विकास सहित संभाग की सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उपलिब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारी इसके लिए समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री जी, सांसदगण, विधायकगण, महापौर भी शामिल होंगे।

 

Sameeksha mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button