यूपी बोर्ड में 12वीं पास इन छात्र-छात्राओं को सालाना मिलेंगे 80 हजार रुपये, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। यूपी बोर्ड (U.P Board) से इंटर विज्ञान वर्ग (inter science class) की परीक्षा 2023 में 423/500 यानी 84.60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से हासिल करने वाले 24205 छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा (Higher education) के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप (dream scholarship) प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना (INSPIRE Scheme of Ministry of Science and Technology) के तहत छात्रवृत्ति (scholarship) उन्हीं मेधावियों (geniuses) को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (Basic and Natural Science Course) जैसे कि गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस- वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर (Graduate or Integrated Post Graduate) कक्षाओं में प्रवेश लिया हो।

जानकारी के मुताबिक स्कॉलरशिप (scholarship) के लिए पोर्टल शुरू होने पर मंत्रालय की वेबसाइट www.online. inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल (UP Board Secretary Dibyakant Shukla) के मुताबिक आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले एलिजिबिलिटी या एडवाइजरी नोट (Eligibility or Advisory Note) को यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिसे संबंधित जिसे संबंधित students डाउनलोड (download) कर सकते हैं।

बतादें कि 2022 की इंटर विज्ञान वर्ग (inter science class) की परीक्षा में 397/500 (79.40 प्रतिशत) या अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावियों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button