EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल स्कूल ने 4000 शिक्षक पदों पर निकाली भर्ती, जानिए सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन की लास्ट डेट

ब्रह्मवाक्य रोजगार। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है।EMRS ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर में 4000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार एकलव्य स्कूल शिक्षक भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है और 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

किन-किन पदों पर निकली है भर्ती-
– प्रिंसिपल के लिए 303 पद,
– पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 2266 पद,
– एकाउंटेंट के 361 पद,
– जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 759 पद
– लैब अटेंडेंट के 373 पद

आयु सीमा-
इन पदों में अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि पीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, अकाउंटेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष और लैब अटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता-
– प्रिंसिपल पद के लिए अभ्यर्थियों के पास मास्टर डिग्री, बीएड, बतौर वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के तौर पर कम से कम 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
– पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है।
– अकाउंटेंट पद के लिए अभ्यर्थियों के पास कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए।
– वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग व 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग होना आवश्यक है।
– लैब अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट और लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट या12वीं साइंस सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन-
EMRS वैकेंसी 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएँ। वहां पर समस्त जानकारियां भर कर आवेदन करें। प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए, पीजीटी पद के लिए 1500 रुपए, नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

सिलेक्शन प्रोसेस-
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकले पदों में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्शन के पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरव्यू और अंतिम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।इस वैकेंसी में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button