NEET UG Result: चरवाहे की बेटियां बनेगी डॉक्टर, सेल्फ स्टडी और सिर्फ 7 महीने की कोचिंग से प्राप्त की सफलता

ब्रह्मवाक्य एजुकेशन। राजस्थान के जमवारामगढ़ के नांगल तुलसीदास गांव के एक परिवार की दो बेटियों ने नीट 2023 की परीक्षा एक साथ पास की है। रितु यादव पिता हनुमान सहाय यादव ने 645 अंकों के साथ ही अखिल भारतीय रैंक 8179 और कैटेगिरी रैंक 3027 प्राप्त की है और करीना यादव पिता नन्छू राम यादव ने 680 अंक प्राप्त किया है जहा आल इंडिया रैंक 1621 कैटेगिरी रैंक 432 प्राप्त की है।

दोनों के परिवार में आर्थिक समस्या थी। ऐसे में दोनों बहनो ने आठवीं तक सरकारी स्कूल में पढाई की इसके बाद रितु अपने नाना के यहाँ में रहकर 9वीं और 10वीं कक्षा प्राइवेट स्कूल से पढ़ीं। इसके बाद 11वीं और 12वीं अपने ही घर रहकर की और रितु ने 10वीं कक्षा 85 प्रतिशत तो 12वीं कक्षा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। करीना ने अपने ही घर में रहकर पढ़ाई की है। जहा उन्होंने 10वीं में 81% 12वीं में 83% अंक प्राप्त किये है। दोनों नीट की तैयारी करना चाहती थी और आर्थिक स्थित सही नहीं थी ऐसे में रितु और करीना के पापा जो कि शिक्षक है उन्होंने उनकी और सोनो को लेकर सीकर आए गए दोनों ने 10 से 12 घंटे सेल्फ स्टडी की और कोचिंग भी करवाई इनके बड़े पापा ध्यान रखते थे घर का काम स्वयं करते थे इन्हे सिर्फ पढाई करवाते थे। एलन ने करीना को 75% तो ऋतु को फीस में 50% की छूट दी थी

रितु और करीना दोनों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। दोनों के माता पिता बकरियां चारा कर हुए दूध बेंचकर अपना परिवार चला रहे है। दोनों के पिता शारीरिक रूप से भी कमजोर है। हनुमान सहाय यादव की एक आंख में अचानक हो गई।उनके लेजर ऑपरेशन कराया गया है।पर उनको अब सिर्फ 30% ही दिखाई देता है और एक आँख में बिलकुल दिखाई नहीं देता वहीँ दूसरी ओर नन्छू राम यादव को कुछ समय पहले लंग्स कैंसर की गंभीर बीमारी हो गयी है। उनकी रेडियो थैरेपी चल रही है। परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है ऐसे में इनकी बेटियों ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार बहुत खुश है, दोनों के पिता ने कहा हमारी बेटी डॉ बन गयी तो हमारी पीढ़ी सुधर जाएगी।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button