Bank job: आईबीपीसी बैंक ने 8612 पदों पर निकाली भर्ती

ब्रह्मवाक्य । आईबीपीएस ने बैंक के पदों के लिए नोटिस जारी किया है जिसमे बैंक के po के लिए आवेदन कर सकते हैं ।यह प्रक्रिया 1 जून से शुरू कर दी गई है।IBPS बैंक पीओ की भर्ती के लिए हर साल इन पदों पर भर्ती निकलती है इसमें सभी ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 1 जून से शुरू हो गया है।

आवेदन तिथि
आईबीपीएस बैंक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से शुरू हो गया है। इसकी अंतिम तिथि 21 जून है। अंतिम तारीख के पहले ही जानकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
पीओ की भर्ती के लिए 8612 पदों पर भर्ती निकली है।
इसकी शैक्षणिक योग्यता में सभी ग्रेजुएट पास अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि
इंस्ट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्सन (IBPS) ने अभी ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी किया गया है। इसकी परीक्षा तिथि 2023 जारी करने वाला है इस अधिसूचना में केंद्र सरकार पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां (पंजीकरण तिथियां, आवेदन पत्र भरने की तिथियां, प्रारंभिक परीक्षा तिथि, मुख्य परीक्षा तिथि), आवेदन पत्र, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि की सूचना को जारी किया जाएगा।

आयु सीमा
आईबीपीएस के पदों में ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया
1– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाए
2–आपको Apply Online for Common Recruitment Process under CRP-RRBs XII नोटिफिकेशन लिंक मिल जाएगा. उस पर क्लिक करें.

3–इसके बाद आपको Apply online for Recruitment of Officers Scale I under CRP-RRBs XII और Apply online for Recruitment of Officers ScaleII and III under CRP-RRBs XII दो लिंक मिलेंगे, जो भी लिंक आपके मतलब का है, उस पर क्लिक करें.

4–ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी बुनियादी जानकारी दर्ज करके नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें.

5–रजिस्‍ट्रेशन के बाद एक फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें।

6–आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए करें. जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 850 रुपए और एससी, एसटी, पीएच के लिए 175 रुपए तय किया गया है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button