प्यार में पड़कर 16 की उम्र में शादी, दो साल में तलाक के बाद जुड़वा बच्चों की बनीं मां, सिंगल मदर्स होते हुए भी करियर में बनाया मुकाम

ब्रह्मवाक्य/एंटरटेनमेंट। एक ऐसी अभिनेत्री जो जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही है, इसके लिए कई बार तकलीफें भी सही, लेकिन हार नहीं मानी पूरी तरह से डटी रही। पहले कम उम्र में ही उन्होंने शादी कर ली। लेकिन शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। और उनका तलाक हो गया। इसी दौरान वो मां बन गईं और अपने दम पर दो बेटों की परवरिश की। इन सब के साथ उन्होंने अपने करियर में अहम मुकाम भी हासिल किया। आज उनकी जिंदगी ऐसी महिलाओं के लिए मिसाल है, जो सिंगल मदर हैं। इतना ही नहीं वो वे ‘बिग बॉस’ की विनर भी रह चुकी हैं। और अब डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में पार्टिसिपेट कर अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं।

आपको फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ तो याद ही होगा। और इसमें कोमोलिका का किरदार निभाने वाली महिला भी जरूर याद होगी। जी हां, उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) जो टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस तो हैं। जिनकी जिंदगी बिल्कुल फिल्मी है। वे बिग बॉस के छठवें सीजन की विनर रही हैं। अब वे ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीतने को तैयार हैं। जब से इस डांस रियलिटी शो का नया प्रोमो आया है, तभी से उर्वशी ढोलकिया के फैंस रोमांचित हैं और उन्हें शो में देखने को बेताब हैं।

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की टक्कर आमिर अली, शोएब इब्राहिम, तनिषा मुखर्जी जैसे स्टार कंटेस्टेंट से होगी। उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) भले ही 44 साल की हैं, लेकिन प्रोमो में उनकी एनर्जी, अंदाज और जोश किसी नई एक्ट्रेस से कम नहीं है।

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा है। छोटी उम्र में उन्होंने प्यार में पड़कर अनुरूप ढोलकिया से शादी कर ली, तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। लेकिन जल्दबाजी में की गई इस शादी का हश्र बुरा रहा और शादी के महज दो साल बाद ही अलग हो गईं। तलाक होने का बाद उर्वशी रौतेला ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, तब उनकी उम्र 19 साल थी। उन्होंने दोनों बेटों सागर और क्षितिज की परवरिश के साथ ही अपना काम भी जारी रखा और अभिनय के क्षेत्र खूब नाम कमाया। वे आज भी सिंगल मदर हैं और उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो यह सोचते हैं कि घर की जिम्मेदारियों के साथ करियर में सफल हासिल नहीं की जा सकती।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button