81 के हुए अमिताभ बच्चन, सेलिब्रेशन मोड में फैंस, आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री का शहंशाह बनाया

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। उनके चाहने वाले अपने पसंदीदा स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। देशभर में उनके फैंस अपने-अपने तरीके बिग बी को जन्मदिन मना रहे हैं। बतादें कि अमिताभ बच्चन का जन्म का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहबाद) में हुआ था। उनका वास्तविक नाम अमिताभ ​श्रीवास्तव है। उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थीं। अमिताभ से 5 साल छोटे एक भाई अजिताभ बच्चन हैं। अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के जरिए की थी। वैसे तो अमिताभ ने अपने ​कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं। लेकिन आज उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिग बी को इंडस्ट्री का शहंशाह बनाया।

जंजीर: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्शन क्राइम फिल्म ‘जंजीर’ 11 मई 1973 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और सलीम-जावेद की जोड़ी की लिखी गई यह पहली फिल्म थी। इस सुपरहिट फिल्म में जया भादुड़ी और प्राण भी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म अमिताभ के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।

दीवार: यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘दीवार’ 24 जनवरी 1975 को रिलीज हुई। ‘जंजीर’ के बाद आई एक और एक्शन फिल्म ‘दीवार’ ने अमिताभ की फेम मे काफी इजाफा किया। इस फिल्म के जरिए अमिताभ एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित हुए। उस दौर में इस फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

शोले: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फ़िल्मी करियर में एक साथ ही बूम आया था। ‘दीवार’ के बाद आई ‘शोले’ जिसने भारतीय सिनेमा को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म को रमेश सिप्पी लेकर आए थे। ‘शोले’ ने ऐसा कमाल किया कि आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है। अपने दौर में यह फिल्म इतनी हिट हुइ थी कि 30 रुपये वाले इसके टिकट 200 रुपये में बिके थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कपूर आदि कलाकार अहम भूमिका में थे।

अमर अकबर एंथनी: ‘शोले’ की अपार सफलता के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 27 मई 1977 को एक और मल्टी स्टारर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में नजर आए। विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के साथ आई इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म ने भी बम्पर कमाई की थी।

मुक्द्दर का सिकंदर: ये ऐसा दौर था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर साल एक ना एक मूवीज ब्लॉकबस्टर साबित हो रही थी। जिसकी वजह से वह जल्द ही स्टार बन गए। 27 अक्टूबर 1978 को प्रकाश मेहरा निर्देशित क्राइम ड्राम ‘मुकद्दर का सिकंदर’ आई। इस फिल्म में ​विनोद खन्ना, राखी, रेखा और अमजद खान थे। यह फिल्म भी बेहद सफल रही।

नसीब: मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशन में ‘नसीब’ 1 मई 1981 को रिलीज हुई। यह एक मसाला फिल्म थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने उस दौर में 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में ​ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, रीना रॉय और किम नजर आए थे।

कुली: कादर खान द्वारा लिखी और मनमोहन देसाई के निर्देशन में बानी ​एक्शन कॉमेडी फिल्म कुली 2 दिसम्बर 1983 में रिलीज हुई। यह फिल्म भी बेहद सफल रही। बतादें कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में अमिताभ बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

मर्द: मनमोहन देसाई 8 नवम्बर 1985 को फिल्म ‘मर्द’ लेकर आए। इस फिल्म के जरिये उन्होंने अमिताभ को एक नए रूप में पेश किया था। दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में अमृता सिंह भी थीं।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button