‘मिशन रानीगंज’ का केआरके ने किया रिव्यू, अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए बताया बेहतरीन फिल्म लेकिन…

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म रिलीज

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। शादी के बाद परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा की यह फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) रिलीज होने के बाद फिल्म का रिव्यू आ गया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स को लेकर दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स आया था। फिल्म को लेकर केआरके ने रिव्यू किया है और ट्वीट के जरिये फिल्म की तारीफ की है।

केआरके ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि, ‘मिशन रानीगंज देखी और यह एक बेहतरीन फिल्म है। एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी फिल्मों के बाद अक्षय कुमार का ये बेस्ट काम है। निर्देशक टीनू ने भी काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए अच्छी है, लेकिन सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को कम ही पसंद आएगी क्योंकि ये मसाला फिल्म नहीं है। केआरके ने कहा कि, ‘मेरी ओर से इस फिल्म को 3 स्टार्स।’

बतादें कि इस फिल्म में रानीगंज के उस कोल माइन की घटना को दिखाया गया है, जब जसवंत गिल ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से 65 माइनर्स को बचाया था। बता दें कि ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) में अक्षय कुमार और परिणीति के साथ ही दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला, रवि किशन और पवन मल्होत्रा भी अहम रोल निभा रहे हैं। परिणीति इस फिल्म में जसंवत की पत्नी का रोल निभाया है। टीनू सुरेश देसाई ने फिल्म का निर्देशन किया है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button