लालबागचा पहुँच कार्तिक आर्यन ने किये दर्शन, पूजा-अर्चना कर लिया बप्पा का आशीर्वाद

ब्रह्मवाक्य/एंटरटेनमेंट। मुंबई के लालबागचा पहुंचे कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कार्तिक आर्यन गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे वहां उनके फैंस उन्हें देखकर भीड़ इकट्ठा कर दी , धक्का मुक्की के बाद वो गणपति बप्पा के दर्शन किए उन्होंने ट्रेडिशनल लुक वेयर किया था, कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा “यह साल का सबसे आनंदमय समय है “”गणपति बब्बा मोरिया “। उन्होंने हाथ जोड़कर गणेश भगवान को प्रणाम किया, उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद फैंस ने भी उनके साथ तस्वीर ली और वह वहां से निकल गए।

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है सभी जगह गणेश मूर्तियां विराजमान हो रही है,गणेश जी के अनेक अनेक रूपों की मूर्तियां कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए बनाई। गणेश चतुर्थी के मौके में अनेक सेलिब्रिटी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।उसी बीच कार्तिक आर्यन नजर आए। एक्टर्स कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन को लीड रोल में नजर आएंगे। भूल भुलैया 3 में भी उनका मेन रोल है और सत्यप्रेम की कथा,कबीर खान की चंदू चैंपियन, कैप्टन इंडिया इन बड़ी फिल्मो में उनका काम चल रहा है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button