Zareen Khan Arrest Warrant: मुसीबत में फंसी ऐक्ट्रेस जरीन खान, जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट, जानिए क्या है मामला

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। इस हसीना के खिलाफ चीटिंग के मामले में गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हुआ है। चार्जशीट में बताया गया है कि जरीन ने ना तो जमानत के लिए अर्जी डाली और ना ही कोर्ट में पेश हुईं। जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। बतादें कि साल 2016 में जरीन खान (Zareen Khan) को एक फंक्शन के लिए कोलकाता जाना था। यह वाकया दुर्गा पूजा के दौरान का है। लेकिन जरीन इवेंट में नहीं पहुंचीं। इस पर ऑर्गेनाइजर्स ने इस हसीना के खिलाफ नरकेलडांगा पुलिस स्टेशन में चीटिंग का केस दर्ज करा दिया। यह एफआईआर ऐक्ट्रेस जरीन और उनके मैनेजर के खिलाफ धरा 41ए सीआरपीसी के तहत दर्ज की गई। जिसके बाद दोनों के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया। जिसमे सवाल-जवाब के लिए इन्वेस्टिगेटिंग अफसर के दोनों को सामने पेश होना था।

वहीं उस वक्त ऐक्ट्रेस जरीन इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने नोटिस के साथ आई थीं और उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें मिसगाइड किया था। ऑर्गेनाइजर्स ने डील के वक्त उनसे कहा था कि इस इवेंट में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगी। इसके अलावा कुछ नेता भी रहेंगे। लेकिन उनकी टीम को बाद में पचा चला कि यह एक छोटा सा इवेंट है जो नॉर्थ कोलकाता के लोकल एरिया में होगा। इसके अलावा जरीन खान (Zareen Khan) ने कहा था कि ऑर्गेनाइजर्स से फ्लाइट टिकट और रहने के इंतजाम को लेकर भी उनकी बहस हुई थी। जिसके चलते उन्होंने इस इवेंट में ना जाने का निर्णय लिया।

वहीँ दूसरी ओर ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जरीन खान (Zareen Khan) ने भी लोकल कोर्ट में सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया है। जरीन के खिलाफ इसके बाद सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई। जहां एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) और उनके मैनेजर दोनों पेश हुए और उन्हें जमानत दे दी गई थी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button