जी20 समिट की सफलता पर शशि थरूर के बाद अब शाहरुख खान भी हुए गदगद, मोदी सरकार की तारीफ में किया ट्वीट

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। पहली बार भारत में आयोजित हुई जी-20 समिट (G20 Summit ) के सफल आयोजन की हर कोई तारीफ कर रहा है। देश की कई बड़ी हस्तियां पहले ही पीएम मोदी की सराहना कर चुके हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर जी-20 समिट (G20 Summit ) के सफल आयोजन पर पीएम मोदी को बधाई दी है। शाहरुख ने कहा कि प्रत्येक भारतीय के लिए यह गर्व की बात है कि इस आयोजन की सफलता ने दुनियाभर में भारत के साथ ही भारतीयों का कद बढ़ा दिया है। इससे दुनिया में एकजुट को बल मिलेगा। बतादें कि इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

शाहरुख ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि, ‘जी20 समिट के सफल आयोजन पर पीएम नरेंद्र मोदी जी को बधाई। इस आयोजना की सफलता से दुनियाभर के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा मिलेगा। ‘ उन्होंने ने आगे लिखा कि, ‘इस आयोजन ने प्रत्येक भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा किया है। शाहरुख की इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग उनकी नई फिल्म ‘जवान’ को प्रमोट करने का हथकंडा बता रहे हैं।

बतादें कि इन दिनों शाहरुख अपनी आनेवाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan Movie) को प्रमोट करने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं। वे फिल्म रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जा चुके हैं। इसके बाद वे अपनी बेटी सुहाना और फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा के साथ तिरुपति बालाजी में दर्शन करते भी दिखाई दे चुके हैं। एक बात और बतादें कि शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का डिस्ट्रीब्यूशन राइट तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की कंपनी के पास है। जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। जिसकी वजह से काफी लोगों में नाराज भी हैं।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button