फिल्मों में काम करने के लिए छोड़ा पिता का सरनेम, घर से भागकर पहली ही फिल्म में मचा दिया धमाल, जानिए इस एक्ट्रेस की पूरी कहानी

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। 2004 में आई एक फिल्म ऐसी थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी। इस फिल्म का नाम था मर्डर। फिल्म की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रातों रात स्टार बन गई थीं। ‘मर्डर’ में अपने बिंदास बोल्ड सीन्स देकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। मल्लिका शेरावत उन दिनों बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज की लिस्ट में सबसे टॉप पर थीं। लेकिन मल्लिका शेरावत के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। हरियाणा के हिसार जिले में जन्मीं मल्लिका एक जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रूढ़िवादी परिवार में पली बढ़ी एक्ट्रेस को फिल्मों में करियर बनाने के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन बीते कई सालों से ये एक्ट्रेस पर्दे से गायब हैं. तो चलिए जानते हैं इन दिनों ये एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने कई बार अपने मिडिया इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनका परिवार उनके फिल्मों में काम करने के पूरी तरह से खिलाफ था। उनके पिता ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि उन्हें फिल्मों में काम करना है तो उन्हें सरनेम छोड़ना पड़ेगा। लेकिन फ़िल्मी दुनिया में नाम बनाने की खातिर उन्होंने को पिता की ये शर्त भी मंजूर थी। दरअसल मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है, जिसे फिल्मों में कदम रखने से पहले ही उन्होंने बदल लिया था। फिल्मों में कदम रखने के साथ ही उनके परिवार ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था।

फिल्मों में काम करने से पहले मल्लिका ने कुछ समय तक एयरहोस्टेस का काम किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात पायलट करण सिंह गिल से हुई। दोनों में प्यार होने के बाद इस कपल ने शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी एक साल भी नहीं टिक पाई। दरअसल, उनके फ़िल्मी करियर पर असर न पड़े इसलिए उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। शादी के सालभर के अंदर ही इस कपल के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।

साल 2004 में जब मल्लिका शेरावत के हाथ वो मौका लगा जिसका उन्हें सालों से इंतजार था, उन्हें फिल्म ‘मर्डर’ में कास्ट किया गया। इस फिल्म में वो अपने बिंदास अंदाज से दर्शकों के बीच छा गईं। फिल्मों में अच्छा मुकाम बनाने के बाद उनके परिवारवालों के साथ भी रिश्ता सुधर गया। मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी काम किया है। मल्लिका जैकी चैन के साथ काम कर चुकी हैं। वह ‘मर्डर’, ‘शादी से पहले’, ‘वेलकम’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘हिस्स’ और ‘डबल धमाल’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button