दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में शामिल हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में रचाई तीसरी शादी, जानिए Harish Salve की शख्सियत

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। देश के टॉप वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 68 की उम्र में त्रायना से तीसरी शादी रचा कर इन दिनों चर्चा में हैं। हरीश साल्वे (Harish Salve) ने लंदन में शादी की शानदार दावत दी, जिसमें कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। इससे पहले हरीश साल्वे (Harish Salve) ने वर्ष 2020 में दूसरी शादी कैरोलिन ब्रोसार्ड से की थी, जिससे तलाक के बाद यह शादी रचाई है। साल्वे ने पहली शादी मीनाक्षी से की थी, जो करीब तीन दशक बाद जून 2020 में टूट गई। पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां साक्षी और सानियां हैं।

पद्म भूषण से सम्मानित
बतादें कि साल्वे सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं। साल्वे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में शामिल हैं। देश के कई बड़े औद्योगिक समूह उनके क्लायंट्स हैं। वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था। साल्वे पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के भी वकील रहे हैं और इंटरनेशल कोर्ट में महज एक रुपए की फीस पर उसका केस लड़ा था। हरीश साल्वे (Harish Salve) सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर रह चुके हैं। साल 2015 में हिट और रन केस में बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Bollywood star Salman Khan) को सजा के कुछ घंटे बाद ही अपने तर्क से जमानत दिला दी थी। इसके अलावा वो कई बड़े मामले देख चुके हैं। साल्वे सुप्रीम कोर्ट में वोडाफोन के टैक्स का मामले, रिलायंस गैस विवाद में मुकेश अंबानी की तरफ से और योग गुरु रामदेव के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में पक्ष रख चुके हैं।

महाराष्ट्र में हुआ जन्म
हरीश साल्वे (Harish Salve) का जन्म 22 जून 1955 को महाराष्ट्र में हुआ, वो मूलरूप से नागपुर के रहने वाले हैं। उनके दादा पीके साल्वे (PK Salve) भी दिग्गज क्रिमिनल लॉयर (criminal lawyer) रह थे। जबकि उनके पिता एन के पी साल्वे (N K P Salve) कांग्रेस के नेता और केंद्रीय मंत्री के साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी मां अंब्रिती साल्वे (Ambriti Salve) डॉक्टर थीं।

नानी से सीखे शुरूआती कानूनी दाव-पेंच
हरीश साल्वे (Harish Salve) कॉमर्स में ग्रैजुएट होने के बाद सीए (Chartered accountant) की पढ़ाई शुरु की। सीए के बाद वह कराधान विशेषज्ञ (taxation expert) बने। उन्होंने 1980 में कानूनी करियर की शुरुआत की। शुरुआत में साल्वे अपनी टैक्स लॉयर नानी के साथ काम करके कानूनी दाव-पेंच सीखा। उसके बाद साल 1976 में उन्होंने दिग्गज एडवोकेट सोली सोराबजी (Advocate Soli Sorabjee) की देखरेख में प्रेक्टिस शुरू की। बाद में वह दिल्ली पहुंचे कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। साल्वे को पियानो बजाना, बेंटले कार चलाना और किताबें पढ़ने सहित गैजेट का भी शौक रखते हैं।

एक दिन का 30 लाख रुपए तक चार्ज
हरीश साल्वे (Harish Salve) को साल 1992 में सुप्रीम कोर्ट से ‘सीनियर एडवोकेट’ की पदवी मिली। साल 1999 में उन्हें सॉलिसिटर (solicitor) बनाया गया, इसके बाद साल 2002 में फिर उन्हें यह ऑफर मिला जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। उनका दफ्तर दिल्ली के भगवान दास रोड के व्हाइट हाउस में है। जबकि निवास कुलीन पालम मार्ग में है, जहां उनकी 800 गज की कोठी है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जाती है। वह एक पेशी का कम से कम 4.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जबकि एक दिन का वह 30 लाख रुपए तक लेते हैं। आमतौर पर वह अपने लंदन के घर में ही रहते हैं। मुकदमे लड़ने के लिए ही भारत आते-जाते हैं। साल्वे इंग्लिश बार के भी सदस्य हैं।

 

BM Dwivedi

One Comment

  1. Mr Salve is The Greatest Advocate of Advocacy era.Thnx to The God

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button