शानदार डेब्यू के बावजूद महज एक फिल्म के बाद अभिनय छोड़ अमीर बिजनेसमैन से कर ली शादी, चर्चा में है नेट वर्थ

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की शानदार ऐक्ट्रेस में गिना जाता है। हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त नहीं गुजारा। महज एक फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया। जबकि बॉलीवुड में उनका डेब्यू किसी सपने की तरह था। उन्हें शाहरुख खान के साथ अपना डेब्यू करने का मौका मिला। फिल्म थी स्वदेस, जिसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था। लेकिन अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) ने सभी को हैरान करते हुए केवल एक फिल्म के बाद ही अभिनय छोड़ने का फैसला ले लिया। और एक अमीर बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय (Businessman Vikas Oberoi) से शादी कर ली। आज उनकी खुशहाल फैमली में उनके 2 बच्चे भी हैं।

अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) का जन्म 1977 में नागपुर में हुआ था। कॉलेज के दौरान उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी। शाहरुख खान के साथ स्वदेस फिल्म में काम करने से पहले अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) गोदरेज, पॉन्ड्स, एलजी, सनसिल्क बॉम्बे डाइंग और फिलिप्स जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं।


उस दौर में अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक थीं। उन्होंने 1999 में मिस इंडिया (miss india) में भी भाग लिया था और लास्ट पांच फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी। अगले साल ही उन्हें मिस इंडिया इंटरनेशनल (miss india international) का ताज हासिल किया। और जापान में मिस इंटरनेशनल 2000 (miss international 2000) में देश का प्रतिनिधित्व किया था।


अभिनेत्री गायत्री जोशी (actress gayatri joshi) के हसबैंड विकास ओबेरॉय ओबेरॉय (Businessman Vikas Oberoi) रियल्टी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। जिसका मार्केट कैप्टल करीब 30,000 करोड़ रुपए है। 52 साल के विकास ओबेरॉय (Businessman Vikas Oberoi) की कुल संपत्ति की बात करें तो 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है यानी करीब 28,000 करोड़ रुपए से अधिक है। फोर्ब्स के अनुसार, विकास ओबेरॉय ओबेरॉय (Vikas Oberoi) वर्तमान में 65वें सबसे अमीर भारतीय हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button