प्रभास पर 800 करोड़ से ज्यादा का दांव, आने वाली हैं 4 बड़े बजट की फिल्में, स्टारडम बचाने हिट की जरूरत

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास को अपना स्टारडम बचाने एक हिट की बेहद जरूरत। क्योंकि ‘बाहुबली’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि वो चुनिंदा फिल्में ही करते हैं। हाल ही में उनकी ‘आदिपुरुष’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। फ्लॉप होने के साथ ही बल्कि फिल्म के कई सीन और एक्टर्स के लुक को लेकर ट्रोल किया गया। ‘आदिपुरुष’ उनकी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से थी, लेकिन इतना बुरा हश्र हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। बतादें कि प्रभास देश के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से हैं। जिसकी वजह से उनकी आने वाली चारों फिल्मों के जरिये उन पर 800 करोड़ से ज्यादा का दांव लगा है। आइये जानते हैं उनकी कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं।

सालार (salaar)
फिल्म ‘सालार’ (salaar) में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। ‘केजीएफ’ डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी मुख्य भूमका में हैं। इस फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अकेले प्रभास ने ही इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। 28 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी।

प्रोजेक्ट के (projekt ke)

‘प्रोजेक्ट के’ (projekt ke) में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी के अलावा दो दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर आएंगे हैं। नाग अश्विन की इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसकी शूटिंग जुलाई 2021 में शुरू चल रही है। हालांकि इस साल मार्च में अमिताभ बच्चन को चोट लगने के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी। यह फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में आएगी।

राजा डीलक्स (Raja Deluxe)
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘राजा डीलक्स’ (Raja Deluxe) में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि मुख्य भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ है, जिसमें प्रभास की फीस शामिल नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग डील किया है।

स्प्रिट (spirit)
‘स्प्रिट’ में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो सकती है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह फिल्म प्रभास के करियर की 25वीं मूवी है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button