प्रभास पर 1300 करोड़ का दांव लगाकर पछता रहे मेकर्स! फिल्मों का रहा बुरा हाल, अब अपनाई नई स्ट्रेटेजी

ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। सुपर स्टार प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ का जब से टीजर जारी किया गया था, तभी से यह फिल्म विवादों में घिरी है। वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद इसके साथ और भी विवाद बढ़ गए। डायलॉग से लेकर फिल्म के किरदारों के लुक तक पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म की रिलीज के बाद इसे बैन किए जाने की भी मांग उठी, लेकिन अब तक यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि फिल्म के डायलॉग बदल दिए हैं।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद मेकर्स का प्रभास पर खेला दांव भी उल्टा पड़ गया। प्रभास की पिछली तीन फिल्मों की बात करें तो उनकी तीनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। ‘आदिपुरुष’ पर मेकर्स ने 600 करोड़ से ज्यादा का दांव लगाया है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन गुजर गए हैं, लेकिन अब तक फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ तक का बिजनेस नहीं किया है।

‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की ‘साहो’ रिलीज हुई। ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। प्रभास पर मेकर्स के 500 करोड़ लगे थे और मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं, क्योंकि ‘बाहुबली’ सीरीज ने इतिहास रच दिया था। लेकिन मेकर्स को कोई खास प्रॉफिट नहीं दिया। राधे-श्याम का ही हाल हुआ। राधे श्याम 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बेहद बुरा हाल रहा।

अब मेकर्स ने ऑडियंस को थिएटर तक लाने के लिए एक और स्ट्रैटेजी अपनाई है। उन्होंने ‘आदिपुरुष’ के ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर कि ‘आदिपुरुष’ के 3डी वर्जन के प्राइस एक बार फिर से घटा रहे हैं। इस शानदार कहानी को खुलते हुए देखिए। जल्दी अपना टिकट बुक कराएं, प्राइज सिर्फ 112 रुपए है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button