MP News: रीवा का ढाई साल का रेवांश करेगा अमेजॉन की ब्रांडिंग, हर माह होगी अच्छी खासी इनकम 

ब्रह्म वाक्य, रीवा। महज ढाई साल का बच्चा हर माह लाखों रुपए की कमाई करेगा। यह बात शत प्रतिशत सत्य है। ढाई साल के रेवांश द्विवेदी का चयन ऑनलाइन शापिंग कंपनी अमेजॉन (online shopping company amazon) में किड्स कपड़ों की ब्रांडिंग के लिए हुआ है। वह अब न सिर्फ कपड़ों की ऑनलाइन ब्रांडिंग करते नजर आएंगे, बल्कि उनके इस काम से परिवार को हर माह अच्छी खासी इनकम होगी।

बतादें कि रेवांश के पिता अभिषेक द्विवेदी ट्रांसपोर्टर और मां आकांक्षा गृहणी हैं। वह समान थाना क्षेत्र के बेलौहन टोला में रहते हैं। आकांक्षा ने बताया कि एपीएसके कास्टिंग कंपनी के बारे में पता चला तो उसकी वेबसाइट में बच्चे की फोटो शेयर की थी, जो सिलेक्ट हो गई। फोटो सिलेक्ट होने पर हम लोगों को भोपाल बुलाया गया।

भोपाल में रेवांश का साक्षात्कार लेने के बाद उसकी फोटो शूट कर अमेजान कंपनी की वेबसाइट पर डाली गईं। उन्हें भी सिलेक्ट कर लिया गया है। ढाई साल का बच्चा अब अमेजन कंपनी की किड्स गारमेंट की ब्रांडिंग करेगा और उसकी फोटो अमेजान की वेबसाइट में नजर आएगी। इसके बाद बदले कंपनी की ओर से हर माह एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाएगा। इतनी कम उम्र में बच्चे यह उपलब्धि सुनकर हर कोई हैरान है। ढाई साल का बच्चा हर माह अपने पिता से ज्यादा पैसा कमा कर परिजनों को देगा।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button