मशहूर कवि वैरामुत्तु पर गायिका भुवन शेषन ने लगाए गंभीर आरोप, ’17 महिलाओं से किया यौन शोषण लेकिन सिर्फ 4 ने ही…’,

ब्रह्म वाक्य, एंटरटेनमेंट।पांच साल पहले से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे कवि और गीतकार वैरामुथु रामासामी (Poet and lyricist Vairamuthu Ramasamy) के खिलाफ दक्षिण की ही गायिका भुवना शेषन (Singer Bhuvana Seshan) ने कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। वैरामुथु पर आरोप लगाते हुए कथित तौर पर कहा कि उन्होंने 17 महिलाओं का यौन शोषण किया है, हालांकि उनके खिलाफ अभी तक सिर्फ चार महिलाएं ही सामने आई हैं।

गायिका भुवना शेषन (Singer Bhuvana Seshan) ने मीडिया को बताया कि, लगभग 17 औरतों ने उन पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार लड़कियों ने ही साहस दिखाते हुए अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात सिर्फ इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती हूं कि इस इंडस्ट्री में आने वाली और युवा गायिकाओं के सपने चूर-चूर हो जाएं।

बतादें कि गायिका भुवना शेषन (Singer Bhuvana Seshan) के ये कथित आरोप राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार (DMK Govt) के उस फैसले के बाद आए हैं जिसमें सरकार ने उनको वैरामुथु को ड्रीम हाउस योजना के माध्यम से सम्मानित किया है। जिसके मुताबिक वह राज्य के प्रसिद्ध लेखकों, गायकों और अन्य कलकारों को सम्मानित कर रही है। डीएमके सरकार के इसी फैसले के बाद गायिका ने वैरामुथु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button