‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल निधन, जानिए कैसी मिलती थीं उन्हें चिट्ठियां

ब्रह्म वाक्य, मुंबई. टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का असरदार किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल (78) का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह काफी समय से दिल और किडनी की बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया, लेकिन पहचान मिली शकुनी मामा के रूप में।

गुफी पेंटल का असली नाम सरबजीत सिंह पेंटल था। ‘महाभारत’ के समय लोकप्रियता को याद करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘शकुनि लंगड़ा कर चलता था। जब दूरदर्शन पर ‘महाभारत’ का प्रसारण चल रहा था, मुझे प्रशंसकों से हजारों चिट्ठियां मिलती थीं। ऐसी ही एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था, ओए शकुनि, तूने बड़ा खराब काम किया। पांडवों और कौरवों के बीच फूट डाली, जुआ कराया, द्रौपदी का चीरहरण भी कराया। यहां तक कि हमारे श्रीकृष्ण भगवान की बात भी नहीं मानी और युद्ध करवा दिया। अगर अगले एपिसोड तक युद्ध बंद नहीं हुआ तो तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा।’ गुफी पेंटल का कहना था कि ‘महाभारत’ जैसे किरदार जिंदगी में एक बार ही मिलते हैं। मैं इस महाकाव्य का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करता हूं। मुझे हर जगह प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने ‘महाभारत’ के कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर का जिम्मा भी संभाला

कई फिल्मों, सीरियल में किया काम
तरनतारन (पंजाब) में जन्मे गुफी पेंटल ने 1975 में ऋषि कपूर की ’रफूचक्कर’ से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। वह ’सुहाग’, ’दिल्लगी’, ’देस परदेस’ और ’दावा’ जैसी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल ’भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ’मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ’कर्ण संगिनी’ और ’कर्म फलदाता शनि’ में भी नजर आए।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button