खेलो इंडिया समारोह में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने खोया आपा, आयोजकों को सुनाई खरी खोटी, जानिए पूरा मामला

ब्रह्म वाक्य, लखनऊ। इन दिनों उत्तर प्रदेश में देश भर के खिलाड़ियों का मजमा लगा हुआ है। राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह का में मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Singer Kailash Kher) ने प्रस्तुति दी। लेकिन उद्घाटन समारोह से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। नाराज हुए सिंगर कैलाश खेर ने आपा खोते हुए लखनऊ के बीबीडी में समारोह के दौरान आयोजकों को जमकर खरी-खरी सुनाई। जिसका वीडिओ वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेर गुस्से में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें एक घंटे तक इंतजार कराया गया। उन्होंने दर्शकों से तमीज सीखने को कहा। उन्होंने कहा, यह कैसा खेलो इंडिया है? क्या ऐसा होता है? खबरों के मुताबिक, कैलाश खेर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, जिसकी वजह से वह नाराज हो गए।

स्टेज पर धमाल मचा दिया
हालांकि जब खेर का गुस्सा शांत हुआ तो वह फिर स्टेज पर पहुंच गए और धमाल मचा दिया। एक के बाद एक कई दिल जीत लेने वाले गाने सुनाये। समारोह के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Navneet Sehgal, Additional Chief Secretary, Uttar Pradesh) को भी अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी भी उनके गाने पर खूब झूमे। आयोजन के बाद ट्वीट में कैलाश खेर ने लिखा, ‘धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है.’

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button