The Kerala story: ‘द केरल स्टोरी’ की बॉक्स ऑफिस में शानदार शुरुआत, पहले दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन, MP में टैक्स फ्री

ब्रह्मवाक्य. बॉलीवुड। 5 मई को रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ ‘The kerala story’ ने पहले ही दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन कर ली है।फिल्म शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई थी। रिलीज डेट को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका लगाई गई, पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने फिल्म के 10 सीन को कट करके याचिका को खारिज करते हुए फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया।

बॉलीवुड सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म 28 करोड़ रुपए के बजट पर बनी हुई है। फिलहाल आंकडा है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की लड़कियों को आतंकी संगठन ISIS बहला फुसलाकर अपने टेरर ग्रुप में शामिल करते है। इसके बाद ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन करवा गया। फिर ISIS का हिस्सा बना दिया जाता था।

कांग्रेस आतंकी तत्वों को बढ़ावा दे रही: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की एक रैली में ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में आतंकवाद का एक और भयानक रूप पैदा हो गया है। केरल जैसे राज्य में ये तेजी से फैला है। कांग्रेस अब फिल्म पर बैन लगाकर आतंकी तत्वों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ये लोग बस चीजों पर बैन लगाना जानते हैं। बाकी कुछ नहीं कर सकते है।

‘द केरल स्टोरी’ एमपी में टैक्स फ्री: शिवराज
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है। कहा गया है कि ‘द केरल स्टोरी’ केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाता है। फिल्म बीते दिन शुक्रवार को रिलीज हो गई है।

पूरी दुनिया जानती है, ISIS आतंकी संगठन है: कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर ISIS पर जमकर बरसी। कहा कि मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन इसे बैन करने की काफी कोशिश की गई है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता। मुझे लगता है कि जब देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ऐसा कह रही है तो सच्चाई यही है। ISIS एक आतंकी संगठन है, ऐसा मैं नहीं.. देश का गृह मंत्रालय और पूरी दुनिया कह रही है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button