Mahesh Navmi Fast: सोमवार 29 मई को करें शिव आराधना, रुके हुए काम होंगे पूरे

ब्रह्मवाक्य धर्म-अध्यात्म।ज्येष्ठ मास की शुक्ल पछ की नवमी को महेश नवमी मनाई जाती है इस बार यह दिन सोमवार को पड़ रहा हैं, महेश नवमी के दिन उपवास करके भगवान शिव मां पार्वती की आराधना की जाती है। माना जाता है की महेश नवमी के दिन ही महेश्वरी समाज की स्थापना हुई थी।महेश्वरी समाज इस दिन को बड़े ही धूम – धाम से मनाता है

Mahesh Navmi
Mahesh Navmi

महेश नवमी पूजनविधि-
महेश नवमी के दिन प्रातः काल उठकर स्नान करने बाद भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।भगवान शिव को दूध , गंगा जल, शहद से स्नान करा के बेलपत्र, मदार , धतूर, फूल चढ़ा कर , केसर का तिलक करके, भगवान शिव मां पार्वती और गणेश जी की पूजा करनी चहिए।भगवान शिव के प्रिय मंत्र (महा मृत्युंजय मंत्र) को 108 बार जप करने से भगवान से बहुत प्रसन्न होते हैं। सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।महेश नवमी के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी ग्रहों के दोष समाप्त हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button