बेहद खास होता है सुहागिनों के लिए वट सावित्री व्रत, पूजा से पहले करें इस तरह श्रंगार, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। वट सावित्री व्रत हर साल यह व्रत ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है। इस साल यह व्रत 19 मई को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन उपवास रखती हैं। इस व्रत में सुहागिनें सोलह सिंगार कर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ बरगद पेड़ की पूजा करती हैं। की जाती है। हर महिला की ख्वाहिश होती है कि जब वो व्रत की पूजा के लिए तैयार होकर आए तो उसका पति सिर्फ उन्हें ही निहारता रह जाए। अगर आपकी भी ऐसी ही इच्छा है तो इस खास त्यौहार पर मेकअप करते समय फॉलो करें ये सिंपल और ईजी मेकअप टिप्स-

क्लींजिंग
मेकअप करने का सबसे पहला नियम यह है कि आपका चेहरा साफ हो। इसलिए अपने चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके लिए क्लींजर की मदद लें।

प्राइमर
चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह साफ करने के बाद उसपर प्राइमर लगाएं। चेहरे पर प्राइमर लगाने से मेकअप का सीधा असर आपकी त्वचा पर नहीं पड़ता है। इसके लिए अच्छा प्राइमर चुनें।

फाउंडेशन
प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रहे कि फाउंडेशन खरीदते समय अपनी स्किन टाइप से मैच करता हुआ फाउंडेशन लेकर आएं।

कंसीलर
कंसीलर जोकि आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को छिपाने में मदद करता है। इसके लिए स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर चेहरे पर लगाएं।

आई मेकअप
आई मेकअप करते समय इस बात का ख्याल रखें कि वो आपके आउटफिट से ही मैच करता हुआ हो। पूजा पाठ में जाते समय आपने आई मेकअप को बेहद सोबर रखें। इसके अलावा मेकअप के दौरान अपनी आंखों को शेप देना भी ना भूलें। आप आई मेकअप के लिए काजल, आईलाइनर और मस्कारे का यूज करें।

लिपस्टिक
इस व्रत पर देखा जाता है कि ज्यादातर महिलाओं की लाल रंग की साड़ी पहनती हैं। इसलिए वो लाल या मैरून रंग की लिपस्टिक ही ज्यादा पसंद करती हैं। लाल या मैरून रंग की प्लेन बिंदी के साथ यह आपको परफेक्ट कंप्लीट लुक देगी। आप चाहे तो अपनी पसंद की किसी और रंग की मैचिंग लिपस्टिक का चयन भी कर सकते हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button