महिला वकील के खाते से लाखों रुपए की ठगी, OTP तक नहीं मांगा, सिर्फ तीन मिस्ड कॉल कर ठगों ने की वारदात, जानिए कैसे

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। ऑनलाइन फ्रॉड के केस दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। इनका तरीका भी लगातार अपडेट होता रहता है। राजधानी दिल्ली में एक महिला वकील को ठगों ने नए तरीके से निशाना बनाया है। इस वकील ने अपना ओटीपी या कोई बैंक डिटेल किसी से शेयर तक नहीं किया। ठगों ने वकील के मोबाइल पर सिर्फ तीन मिस्ड कॉल किए। इसके बाद महिला के बैंक से अचानक लाखों रुपए गायब हो गए।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक यह वारदात 18 अक्टूबर की है। 35 साल की महिला जो कि दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत करतीं हैं। महिला ने शिकायत की है कि उनके बैंक से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। महिला के मुताबिक उनके पास ओटीपी या बैंक डिटेल मांगने के लिए कोई फोन भी नहीं आया था। जबकि अक्सर लोग ठगी के दौरान ओटीपी, पासवर्ड या बैंक डिटेल मांगते हैं। लेकिन इस केस में महिला के पास ऐसी कोई कॉल नहीं आई, सिर्फ एक ही नंबर से तीन मिस्ड कॉल आई थी। महिला ने जब उस नंबर पर अपने दूसरे नंबर से कॉल किया तो किसी कूरियर डिलीवरी वाले ने उनका फोन उठाया। फोन होने के तुरंत बाद महिला के पास खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज आया।

पुलिस इसे सिम स्वैपिंग का मामला बता रही है। हैकिंग के इस तरीके से ठग मोबाइल नंबर को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। ठग अपने टारगेट के मोबाइल का डिटेल पता कर उनका नंबर पर सिम कार्ड में स्वैप कर लेते हैं। इस तरह से वो उस नंबर पर कंट्रोल कर ठगी करते हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button